गिरिडीह: गावां प्रखंड स्थित सेरूआ पंचायत के चेरवा निवासी गंगा प्रसाद यादव ने गावां बीडीओ को आवेदन देकर सहायक शिक्षक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
आवेदन में कहा गया है कि जयराम यादव उप्रावि खम्हरवा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
उनके द्वारा सेरूआ पंचायत से पंसस प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में खुलकर प्रचार किया जा रहा है जो आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।
आवेदन में प्रचार करते हुए वीडियो व चित्र भी उपलब्ध करवाया है। आवेदन की कॉपी चुनाव आयोग, उपायुक्त व एसडीओ को भी भेजा गया है।
इधर, सहायक शिक्षक जयराम यादव ने कहा कि पंसस उम्मीदवार बेबी देवी मेरी पत्नी है।