गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशनाटुण्डा में शनिवार की रात पुत्र और उसके दो साथियों के हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गयी।
वहीं इस मामले के तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
इस संबंध में सोमवार को निमियाघाट थाना परिसर में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शनिवार की रात एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक घर में सो रहे अपनी नानी पार्वती देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। साथ ही अपनी मां रतनी देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष मकान मालिक बदरी पंडित और घायल महिला रतनी देवी ने फर्द बयान में अपने पुत्र संतोश पंडित, भतीजा मोहन पंडित और एक नाबालिग का नाम बताया था।
पुलिस ने उसी रात तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया था। साथ ही रतनी देवी को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था।
जहां रविवार की रात उसकी मौत हो गयी। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान में हत्या का कारण संपत्ति विवाद की बात सामने आयी है। घटना में तीनों अभियुक्तों के संलिप्तता की तकनीकी पुष्टि भी हुई है।