Young Man Abducted Minor Girl From Giridih: गिरिडीह तिसरी थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन (Allurement of Marriage) देकर दूसरे समुदाय की नाबालिग को भगा ले जाने के मुख्य आरोपित आफताब अंसारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
जबकि नाबालिग को धारा 144 के बयान के लिए Giridih Court भेजा है। तिसरी थाना पुलिस ने तकनीकी सहारा लेकर अपहरण की गई नाबालिग को गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल के कोलकाता से बरामद किया।
कोलकाता पुलिस के सहयोग से नाबालिग के अपहरण के आरोपी आफताब अंसारी को भी कोलकाता से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।
इस दौरान आफताब अंसारी का सहयोग करने के आरोप में तिसरी पुलिस ने उसके साथी निशार अंसारी को भी उसके घर से दबोचा है।
बताया जाता है कि आफताब का सहयोग उसके दो साथी ने किया था, जिसमें एक तिसरी के पपीलो गांव निवासी निशार अंसारी के साथ गांवा के एक और आरोपी एजाज अंसारी शामिल है, जिसने दूसरे समुदाय की नाबालिग (Minor) को भगा ले जाने में मदद की थी।
इस दौरान नाबालिग के पिता ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन दिया।