Three Arrested in Giridih: पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटाड में रोड किनारे एक गुमटी के पीछे से सीमेन्ट के बोरी में भरे दो देशी कट्टे और तीन गोली (Desi Katta and Three Bullets) बरामद की है।
इस मामले मे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। SP Vimal Kumar ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि SDPO जितवाहन उरांव के नेतृव में की गई छापेमारी (Raid) में जितन दास, डबलू दास और मनोज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।