गिरिडीह में साइबर ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार

News Update
2 Min Read

Three Arrested for Cyber Fraud: साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Station) ने रविवार को तीन शातिर अपराधियों को दबोचा है।

इस बात SP डॉक्टर विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान (Abid Khan) ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके के पंदनिया गांव के हैं। इनमें पंकज मंडल, कैलाश मंडल और दीपक मंडल शामिल हैं।

बताया गया कि इनमें से एक पंकज मंडल ने साइबर अपराध (Cyber ​​Crimes) से एक नया स्कार्पियो गाड़ी तक खरीद लिया। तीनों अपराधियों के पास से तीन सिम कार्ड के साथ तीन स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया गये हैं।

तीनों को दबोचा गया

तीनों मोबाइल और सिम कार्ड को खंगाला जा रहा है। तीनों को सुबह में उस वक्त पर दबोचा गया जब तीनों अपराधी गांडेय थाना इलाके के डाक बंगला रोड में सड़क किनारे अपराध कि योजना ही बना रहे थे।

इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को दबोचा गया। SP ने बताया कि तीनों अपराधी किसी भी नम्बर पर Call कर बिजली विभाग के अधिकारी बनकर उनसे बात करते और सामने वाले से कहते कि उनका बिजली बिल काफी बकाया है। यदि बिल जमा नहीं किया तो लाइन काट दिया जाएगा। इसके अलावा Whatsapp पर एपीके फाइल भेज कर नंबर हैक कर ठगी करते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article