Giridih Illegal Lottery Ticket: जिले के बगोदर (Bagodar) थाना इलाके में शनिवार को पुलिस ने बगोदर बस स्टैंड (Bagodar Bus Stand) पर अवैध लॉटरी टिकट बेचते तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक बाइक, 5 हजार रुपये नकदी और 1200 लॉटरी टिकट बरामद किया है।
गिरिडीह के SP दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बगोदर में अवैध लॉटरी का कारोबार कर रहे हैं। इसके बाद SDPO धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने बस स्टैंड में छापेमारी कर परिसर से तीनों युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में धनबाद जिले के गोविदपुर निवासी मो. गुरफान व पंकज रवानी तथा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही विलेज रोड निवासी अप्पू सोनार शामिल हैं।
SP ने बताया कि ये युवक भोले-भाले ग्रामीणों को लालच देकर लॉटरी टिकट बेचने का धंधा करते थे। छापेमारी टीम में SDPO धनंजय कुमार राम के अलावा बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी, एएसआई संजय कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे।