गिरिडीह में सात टन अवैध कोयला समेत तीन बाइक और दो साइकिल जब्त

सात टन अवैध कोयला जब्त के साथ तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया, इस कार्रवाई से बाइक से कोयला तस्करी करने वालों में हड़कंप है

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: CCL गिरिडीह कोलियरी की सुरक्षा विभाग (Security Department) ने शुक्रवार अहले सुबह कोयला तस्करों (Coal Smugglers) के खिलाफ कार्रवाई की।

सात टन अवैध कोयला (Illegal Coal) जब्त के साथ तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया। इस कार्रवाई से बाइक से कोयला तस्करी करने वालों में हड़कंप है।

इस संबंध में CCL  सुरक्षा विभाग के नकुल नायक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेन रोड से कोयला को बाइक में लादकर तस्करी की जा रही है।

तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया

सूचना पर बनियाडीह कबरीबाद खदान की मुख्य सड़क पर छापेमारी की गई। छापामारी में सात टन कोयला बरामद किया गया।

साथ ही तीन बाइक और दो साइकिल जब्त किया गया। जब्त कोयला को मुफ्सिल थाने में जमा कर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article