गिरिडीह में तीन साइबी अपराधी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह के साइबर थाना पुुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित सिकंदर मेहता के दो मंजिला मकान से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी सिहोडीह के सिकंदर मेहता के मकान में किरायेदार के तौर पर रहते थे।

गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पवन राणा, मनोज मंडल और तालेशवर प्रसाद है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से साइबर थाना पुलिस ने एक बाईक के साथ तीन मोबाइल, ब्लैंग चेक, एटीएम कार्ड समेत कई समानों को बरामद किया है।

डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बुधवार को बताया कि तीनों अपराधी फर्जी सिम से सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर कुबेर एप्प के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के यूपीआई वाॅलेट खोल कर वाॅलेट में 10 अंक का नंबर डालकर फर्जीवाड़ा करते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article