गिरिडीह: पचंबा उपनगर थाना क्षेत्र के कल्याणडीह में हुए छुरीबाजी के बाद हत्या मामले में पचंबा पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
तीनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
बुधवार को पचंबा पुलिस ने बताया गया कि सोमवार की रात में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद केष्टो साव और मनोज साव के बीच हिसंक झड़प हो गई थी।
आरोप है कि केष्टो साव के पुत्र रंजीत साव ने मनोज साव पर चाकू से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
इस झगड़े के वक़्त प्रभा देवी भी मौके पर मौजूद थीं। जांच के बाद पुलिस ने रंजीत साव के साथ केस्टो और प्रतिभा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।