Giridih Truck Seized: गिरिडीह की बगोदर थाना पुलिस ने SP दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर SDPO धनंजय राम के निर्देश पर शनिवार को नेशनल हाईवे के गेंडा सतरूपी इलाके में छापेमारी कर 13 ट्रकों में लोड 41 गोवंश को जब्त (Seized) किया।
हालांकि, जब्त सभी गाड़ियों के चालक और उप चालक मौके से फरार होने में सफल रहे।
SDPO धनंजय राम और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह की मुताबिक, जब्त गोवंश में एक मवेशी है जबकि 40 से अधिक दुधारू गोवंश है। सभी को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी।
सभी गोवंश और मवेशी बिहार से बंगाल भेजे जा रहे थे। इससे पहले सभी गोवंश को जब्त कर लिया गया। बताया गया कि गोवंश लोड किसी ट्रक में कोई दस्तावेज नहीं पाये गये लेकिन सभी ट्रक पश्चिम बंगाल नंबर के हैं।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।