गिरिडीह: डुमरी थाना पुलिस को चकमा देकर दो आरोपितों के फरार होने का मामला सामने आया है। दोनों आरोपी थाना परिसर से ही फरार हुए हैं।
दोनों फरार ओरापी कोयला तस्करी के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किये गये थे।
बताया गया कि अवैध कोयला की तस्करी के खिलाफ चलाये जारहे अभिया के क्रम में गिरिडीह एसपी अमित रेणू निर्देश पर डुमरी थाना पुलिस ने छापा मारी अभियान चलाया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोयला का अवैध खनन कर उसे बाइक पर लादकर उत्तराखंड ले जाया जा रहा है।
इसके बाद डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा के नेतृत्व में छापेमारी कर पीपराडीह के पास कोयला लदा छ्ह बाइक को पकड़ा गया।
झ्स दौरान महादेव मरांडी, धनीलाल हांसदा, चंदनकुरवा निवासी महाबीर बेसरा, राजेन्द्र मराण्डी, लालदेव बेसरा और बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र के बेलागढ़ा निवासी महादेव हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े जाने की सूचना पर राजेन्द्र और लालदेव के परिजन उनसे मिलने थाना पहुंचे थे।
इसी दौरान परिजन से बात करते-करते दोनों थाना से ही फरार हो गये। लेकिन वहा मौजूद चौकीदार को चकमा देकर दोनो फरार हो गये।
इस बाबत बुधवार को थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं।