गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में दवा दुकान संचालक लक्ष्मण दास से दो युवकों ने रंगदारी (Extortion) की मांग की थी। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
DSP Sanjay Rana ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि विगत वर्ष 26 दिसंबर को दोनों अपराधियों ने लक्ष्मण दास को मोबाइल से फोन कर रंगदारी मांगी थी। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
स्पेशल टीम की गई गठित
टीम ने छापेमारी (Raid) कर एक अपराधी मो. सिराज अंसारी को बिहार राज्य के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव से गिरफ्तार किया।
दूसरे अपराधी इरफान अंसारी को गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से JH 10 BH 1731 नंबर की एक यामाहा बाइक समेत 2 मोबाइल और 6 सिम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस की गठित टीम का नेतृत्व खोरीमहुआ SDPO मुकेश महतो ने किया।