गिरिडीह में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

Central Desk
1 Min Read

Giridih Death News: गिरिडीह (Giridih) जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव (Mathadih Village) में दो चचेरे भाइयों 10 वर्षीय मुकेश पंडित और 5 वर्षीय पियुश पंडित की तालाब में नहाने के दौरान हुई मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सात बजे घर से दोनों बच्चे नहाने के लिए घर के बगल में स्थित कदमा आहर में नहाने गए हुए थे। इस दौरान दोनों डूब गए।

आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। दोनों Mind Space Public School Devpur के छात्र थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए Giridih लाया गया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article