गिरिडीह में हिरण का मांस बेच रहे थे दो लोग, गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Giridih Crime: गिरिडीह (Giridih ) जिले के गावां प्रखंड के लोरियाटांड़ गांव में गुरुवार को हिरण की हत्या (Murder) कर उसके मांस (Meat) बेचने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया गया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

बताया जाता है कि मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग (Forest Department) को दिए जाने के बाद वन विभाग के लोग दुर्गा हांसदा के घर पहुंचे, जहां अलगडीहा के रहने वाले कारू राय और लोकाय नयनपुर के रहने वाले प्रेम तुरी को हिरण का मांस (Deer Meat) को कटिंग करते हुए दबोचा गया।

मौके पर से लगभग 50 किलो हिरण का मांस बरामद किया गया। साथ ही हिरण की पूंछ, पैर और सीर के अलावा कई अन्य अंगजब्त किये गये है। वन अधिकारी के मुताविक पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

Share This Article