गिरिडीह में टैंकर से दो पिस्तौल बरामद

इस बाबत कोई पदाधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित मधुबन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के जंगल में जमीन के भीतर से बरामद पानी के टैंकर की तलाशी में भारत में निर्मित दो पिस्तौल (Two Pistols) के साथ अन्य सामान भी मिला है।

कोई पदाधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं

सर्च ऑपरेशन टीम (Search Operation Team) में शामिल CRPF और पुलिस जवानों के मुताबिक दो असलहे टैंकर में मिले हैं। इस बाबत कोई पदाधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है।

बताया गया कि सर्च ऑपरेशन पीरटांड, मधुबन और डुमरी (Operation Pirtand, Madhuban and Dumri) के इलाके में अभी जारी है।

Share This Article