गिरिडीह : घरेलू विवाद में दो युवकों ने की खुदकुशी

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग इलाकों में पत्नी से घरेलू विवाद के बाद दो युवकों ने खुदकुशी कर ली।

घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।

बताया गया कि मृतकों में एक सिहोडीह स्थित किराए के मकान में रह रहा 32 वर्षीय ईशु कुमार और दूसरा महतोडीह पिकेट स्थित हरसिंहरायडीह निवासी 30 वर्षीय दुर्गा विश्वकर्मा शामिल हैं।

दोनों ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Share This Article