न्यूड विडियो कॉल कर करते थे ठगी, गिरिडीह में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
3 Min Read

Giridih Cyber ​​Crimes: गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराध (Cyber ​​Crimes) के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में लगातार सफलता मिल रही है।

SP दीपक कुमार शर्मा (SP Deepak Kumar Sharma) को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली गुप्त सूचना के बाद निमियाघाट, बिरनी, डुमरी एवं बेंगाबाद थाना क्षेत्र साइबर DSP संदीप सुमन के नेतृत्व में की गई छापेमारी में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही एक साइबर अपराधी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस संदर्भ में साईबर थाना में दो दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था ।

रविवार को पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए SP दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के निमियाघाट, बिरनी, डुमरी एवं बंेगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद साइबर DSP संदीप सुमन के नेतृत्व के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

10 ATM , 7 पासबुक व एक बाइक बरामद

टीम में शामिल पुनि सह थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, पुअनि सरीज मंडल, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्र नाथ महतो ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर डुमरी के नवाडीह कुलगो से पवन मंडल व कपिलदेव मंडल को बिरनी के राजेन्द्र नगर से पंकज वर्मा, को जमुआ के सियाटांड़ से सूरज तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एवं बेंगाबाद के रहने वाले लक्ष्मण मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया गया कि अपराधियों के पास से आठ मोबाईल फोन सेट, 10 सिमकार्ड, 10 ATM , 7 पासबुक व एक बाइक बरामद हुई है।

बताया जाता है कि साइबर अपराधी लोगों से व्हाट्सप्प चैट एवं वीडियो कॉलिंग (WhatsApp chat and video calling) के माध्यम से न्यूड विडियो कॉल कर उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते थे।

गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर रिमोर्ट Access App आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी करते थे।

Share This Article