गिरिडीह में हुए सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डाड़ीडीह में मंगलवार को सब्जी विक्रेता प्रकाश महतो (43) की सड़क हादसे में मौत हो गयी।

प्रकाश महतो औद्योगिक क्षेत्र के बुढ़ियाडीह गांव का रहने वाला था और बुढ़ियाडीह के वंनाचल काॅलेज मोड़ पर फुटपाॅथ में सब्जी बेचा करता था।

जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश मंगलवार को बुढ़ियाडीह गांव से आटो से सब्जी खरीदने शहर के सब्जी मंडी जा रहा था।

जिस ऑटो में सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने जा रहा था। उस ऑटो में कई और लोग सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में प्रकाश जैसे बुढ़ियाडीह गांव से मंडी जाने के लिए बैठा। इसी दौरान बुढ़ियाडीह मेन रोड के समीप ऑटो पलट गया। जिसे सब्जी विक्रेता प्रकाश की मौत मौके पर हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दोरान ऑटो में सवार दुसरे अन्य यात्रियों को खंरोच तक नहीं आयी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस स्थान पर ऑटो पलटा।

वहां बड़े-बड़े गड्डे थे। इसमे ऑटो गड्डे में घुसते ही पलट गया और मौके पर ही प्रकाश महतो की मौत हो गई।

Share This Article