गिरिडीह: ताराटांड़ थाना पुलिस ने 32 गोवंश लोड किये हुए एक वाहन को जब्त (Cattle load Vehicle Seized) किया।
इसी के साथ वाहन के ड्राइवर कोडरमा निवासी संतु कुमार को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को ड्राइवर के पास से गोवंशों (Cattle) ले जाने से संबंधित कोई कागजाद नही मिले।
वाहन में 24 गोवंश और 8 बैल
आरोपी ड्राइवर संतु ने बताया कि इन गोवंशों को बिहार से बंगाल ले जाना था, लेकिन बंगाल में किसी सटीक जगह की बात नहीं बताई गई। ड्राइवर को बंगाल की सीमा में आकर कॉल करने के लिए कहा गया।
इस मामले में पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी। पुलिस ने अहिलायापुर मोड़ के पास छापेमारी (Raid) कर वाहन को जब्त किया। वाहन में 24 गोवंश के साथ 8 बैल भी मौजूद थे।