Giridih Vicious Ariminal Arrested: शातिर अपराधी पप्पू शर्मा को दो जिलों की पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है। तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) पुलिस को सूचना मिली की पप्पू शर्मा तिलैया की कुरियर दुकान में डकैती (Robbery) की घटना को अंजाम देने के बाद बुधवार की देर रात से चरघरा अपने घर में छिपा है।
इस सूचना के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार की देर रात ही दबोच लिया।
SP दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर धनवार SDPO नीरज सिंह के साथ DSP कैलाश महतो और जिले के कई थानों की पुलिस के साथ तिलैया थाना की पुलिस कार्रवाई में शामिल रही।
पुलिस ने अंतरजिला के कुख्यात अपराधी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल (Loaded Country Pistol) के साथ जिंदा कारतूस और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया।
SP दीपक कुमार शर्मा, SDPO नीरज सिंह और कैलाश महतो ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया की पप्पू शर्मा एक कुख्यात पेशेवर अपराधी है।
इसके खिलाफ Hazaribagh के इचाक और तिलैया थानों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। सभी में यह फरार चल रहा था। SP ने बताया की इसके गिरोह के कुछ साथी अब तिलैया जेल में बंद है। इसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।