गिरिडीह : शनिवार को गिरिडीह जिले के तिसरी थाना इलाके के पालमरुआ के अदसार मदरसा (Adsar Madrasa) के पास मुहर्रम के जुलूस (Muharram processions) के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में हिंसक झड़प (Two Sides Community Violent ) हो गई।
इसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) पुलिस जवानों के साथ पहुंचे।
दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दिया गया है। हालात पर नजर रखने के लिए डीएसपी के साथ बीडीओ संतोष प्रजापति, तिसरी के लोकायनायनपुर थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
इस प्रकार भड़क गया मामला
बताया जा रहा है कि मुहर्रम में ताजिया जुलूस निकलाने की परंपरा पूरी की जा रही थी, तो इसी दौरान एक पक्ष की ओर से ताजिया निकाला गया था। ताजिया जब तिसरी थाना इलाके के कर्मतांड में पहुंचा, तो अखाड़ा के बीच ताजिया घुसाने के दौरान ही कुछ लोगों को लाठी से चोट लग गई।
इससे उन लोगों का गुस्सा भड़का और वो ताजिया लिए घुसने का प्रयास कर रहे लोगों पर लाठी चलाना शुरू कर दिए। किसी तरह हालात को संभाल लिया गया।
जैसे ही पालमरुआ के अदरसा मदरसे के समीप दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। एक दूसरे पर जमकर लाठी चलाने के साथ रोड़ेबाजी करने लगे। इसमें दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हो गए।
यह लोग हुए हैं घायल
घटनास्थल से मिल रही जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी और लाठीबाजी में जिन लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, उनमें मोहम्मद शाहजाद, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद नशरूल, मोहम्मद बारीक, मोहम्मद जशीम, जाबिर, अरमान, इस्लाम, ग्यास, इरशाद समेत अन्य शामिल है। सभी घायलों का इलाज तिसरी स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में चल रहा है।