गिरिडीह: जिले में सरकारी धन के गबन का एक मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि जल स्वच्छता समिति के चेक से मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर बना कर बैंक से चार लाख 60 हजार रुपये की निकासी की गई है।
इस संबंध में सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत जीतपुर की मुखिया झुना देवी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
मुखिया झुना देवी का कहना है कि पंचायत जीतपुर में जल स्वच्छता समिति के तहत शौचालय निर्माण कार्य में नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह का राहुल कुमार यादव राजमिस्त्री मेठ कॉन्ट्रेक्टर का कार्य करता है और शौचालय निर्माण कार्य में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
राहुल मुख्य रूप से साहिबगंज जिले के राजमहल का रहने वाला है।
मुखिया ने बताया कि कार्य के संपादन के पश्चात समिति के अध्यक्ष, मुखिया और कोषाध्यक्ष जल सहिया दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से ही चेक से रुपये की निकासी होती है लेकिन राहुल ने समिति के अध्यक्ष मुखिया का हस्ताक्षर कर बैंक से 27 जुलाई 2020 को 4 लाख 60 हजार रुपये गलत तरीके से निकासी कर ली।
जब बैंक से खाते का स्टेटमेंट लिया गया तब यह जानकारी हुई।
मुखिया का कहना है कि जल सहिया तमन्ना परवीण को राहुल ने विश्वास में लेकर उससे कहा कि वह मुखिया से चेक पर हस्ताक्षर करा लेगा और जल स्वच्छता समिति का चेक ले लिया और मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये की निकासी कर ली गयी।