गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगो उत्तरी पंचायत के मुर्गगढ़ा टांड़ में शुक्रवार की संध्या हुए वज्रपात से एक महिला की मौत (Lightning Death) हो गयी।
बताया गया कि कुलगो निवासी शैबुन खातून (30) जानवरों को चराने के लिए मुर्गगढ़ाटांड़ गयी थी। इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया
आसपास मवेशी चरा रहे अन्य लोगों ने इसकी खबर ग्रामीणों को दी। आनन-फानन में उसे डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची डुमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल (Giridih Sadar Hospital) भेज दिया।