गिरिडीह: डुमरी थाना अंतर्गत IBP मोड़ के पास बीती रात सड़क पार करते समय युवक को टैंकर ने कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। बता दें कि युवक अपना काम कर डुमरियाटांड़ लौट रहा था।
मीना हॉस्पिटल (Meena Hospital) के पास सड़क पार करने के दौरान रांची की ओर से आ रही टैंकर ने उसे बीच सड़क पर कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से टैंकर को पकड़ लिया गया और डुमरी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मृतक की पहचान
विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत बड़ीखरना गांव निवासी गेंदो सिंह (21) की मौत हो गई। बता दें कि गेंदो अपने पिता दुलार सिंह की मौत के बाद डुमरी में अपनी बहन के घर पर रहता था।
वह मजदूरी का काम करता था। घटना की सूचना मिलने पर डुमरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।