Girinath Singh with RJD : मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि BJP को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कद्दावर नेता गिरनाथ सिंह (Girinath Singh) ने राजद (RJD) का दामन थाम लिया है। याद कीजिए वह पहले RJD में ही थे और राजद को छोड़कर BJP में शामिल हुए थे। अत: यह उनकी घर वापसी कही जाएगी।
चतरा से लड़ सकते हैं चुनाव
मंगलवार को पटना स्थित RJD कार्यलय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।
कुछ दिन पहले ही उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
इसके बाद से ही चर्चा थी कि वह फिर घर वापसी कर सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें चतरा (Chatra) से प्रत्याशी बना सकती है।