पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल होने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागु चौहान पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, जदयू के नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के नागेश्वर कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे दिवंगत विमला प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
अंत्येष्टि में नहीं शामिल हुए थे नीतीश सहित जदयू नेता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रविशंकर प्रसाद के घर पहुंचना इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीते दिनों जब विमला प्रसाद का निधन हुआ था, तब मुख्यमंत्री सहित जदयू का कोई भी नेता न तो रविशंकर प्रसाद के घर और न ही दीघा घाट पर अंत्येष्टि में पहुंचा था।
माना जा रहा था कि जदयू और भाजपा के अंदर अरुणाचल प्रदेश में हुई तोड़फोड़ को लेकर जबरदस्त कड़वाहट पैदा हो गई है। हालांकि आज श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद इस पर विराम लग गया।