गिरिराज सिंह ने की ”द केरल स्टोरी” को बिहार में TAX FREE करने की मांग

सोशल मीडिया पर गिरिराज सिंह द्वारा बिहार (Bihar) में The Kerala Story को Tax Free करने की मांग उठाते ही बड़ी संख्या में लोग इसका समर्थन कर रहे

News Desk
3 Min Read
#image_title

बेगूसराय: Kerala की सच्ची घटनाओं (True Events) पर बनी बहुचर्चित फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को बिहार में भी Tax Free करने की मांग उठने लगी है।

प्रखर राष्ट्रवादी केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है।

गिरिराज सिंह ने की ''द केरल स्टोरी'' को बिहार में TAX FREE करने की मांग- Giriraj Singh demands to make "The Kerala Story" tax free in Bihar

फिल्म को YouTube पर भी रिलीज कराने की मांग कर रहे

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा के बाद Giriraj Singh ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से यह मांग उठाई है।

जिसका बड़ी संख्या में लोग समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म को YouTube पर भी रिलीज कराने की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरिराज सिंह ने की ''द केरल स्टोरी'' को बिहार में TAX FREE करने की मांग- Giriraj Singh demands to make "The Kerala Story" tax free in Bihar

द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग की

मंगलवार को सबसे पहले गिरिराज सिंह ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की जयंती पर उन्हें नमन किया। गिरिराज सिंह ने लिखा कि शौर्य, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए ”महा-रण” लड़ने वाले शक्ति और वीरता के परिचायक महाराणा प्रताप की जयंती पर शत-शत नमन।

इसके बाद द केरल स्टोरी को Tax Free करने की मांग की।

गिरिराज सिंह ने की ''द केरल स्टोरी'' को बिहार में TAX FREE करने की मांग- Giriraj Singh demands to make "The Kerala Story" tax free in Bihar

देश भर में चर्चा का बाजार गर्म

उल्लेखनीय है कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरल स्टोरी केरल की सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद देश भर में चर्चा का बाजार गर्म है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) और केरल सरकार ने अपने यहां प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी।

वहीं, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (UP) ने समर्थन करते हुए Tax Free करने की घोषणा किया। इसके बाद अब गिरिराज सिंह ने यह मांग उठाई है।

गिरिराज सिंह ने की ''द केरल स्टोरी'' को बिहार में TAX FREE करने की मांग- Giriraj Singh demands to make "The Kerala Story" tax free in Bihar

बड़ी संख्या में लोग इसका समर्थन कर रहे

सोशल मीडिया पर गिरिराज सिंह द्वारा बिहार (Bihar) में The Kerala Story को Tax Free करने की मांग उठाते ही बड़ी संख्या में लोग इसका समर्थन कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सच्ची घटना हर लोगों तक जाने के लिए Tax Free किया जाना चाहिए।

TAGGED:
Share This Article