बेगूसराय: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नए साल के पहले दिन लोगों को जहां शुभकामनाएं दी, सुबह-सुबह राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया।
गिरिराज सिंह ने लोगों को नववर्ष की शुभकामना देने के बाद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि ‘जबतक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, तबतक आप निश्चिंत होकर घूम सकते हैं, एन्जॉय कर सकते हैं पार्टी हार्ड।’
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ट्वीट के बाद यह हमला किया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया था कि ‘जैसे ही नया साल शुरू होता है, हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया और उन सभी को धन्यवाद दिया जो हमारे लिए रक्षा और बलिदान करते हैं।
मेरा दिल किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय और सम्मान से लड़ने के लिए है। सबको नए साल की शुभकामनाएं।’
बता दें कि 27 दिसम्बर को राहुल गांधी के विदेश जाने के दिन से ही गिरिराज सिंह ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए।
जितना ये मिलने को भागते हैं कि पूरे गांव की नानी कम पड़ जाए, एकबार तो 56 दिनों के लिए भाग गए थे।