रामगढ़: बरलंगा थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही पंचायत के एक व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
इस संबंध में युवती ने रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार को लिखित आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जाता है कि युवती अविवाहित है। जबकि आरोपी दो बच्चों का पिता है।
इस संदर्भ में युवती ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।
मामले को लेकर गांव में पंचायत भी की गई थी। जिसमें दोनों को समझा बुझाकर दोबारा गलती नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी।
इसके बाद भी आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा।
युवती ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।