क्राइम फिल्म देखकर लड़की बन गया कातिल, फिर महिला शिक्षक की कर दी हत्या

इसके बाद लड़की पर कातिल बनने का खुमार चढ़ गया। फिर जो लड़की ने किया, उसे जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

News Aroma Media
3 Min Read

Crime-Thriller Story : क्राइम-थ्रिलर (Crime-Thriller) पर कई फिल्में (Movies) बनी है जिसमे दिखाया है कि एक आरोपी किस तरह क्राइम करता है साथ ही ये भी दिखाया जाता है कि क्यों वो ऐसा करता है।

Crime-Thriller पर बनी फिल्में काफी सस्पेंस वाली होती है और इस वजह से इन फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं वहीँ इन क्राइम फिल्म (Crime Film) की वजह से एक लड़की ने मर्डर (Murder) कर दिया है और अब वो इसी मामले में जेल में है ।

दरअसल, साउथ कोरिया (South Korea) में एक लड़की को Crime Films देखने का बहुत ही ज्यादा शौक था।

इसके बाद लड़की पर कातिल बनने का खुमार चढ़ गया। फिर जो लड़की ने किया, उसे जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।क्राइम फिल्म देखकर लड़की बन गया कातिल, फिर महिला शिक्षक की कर दी हत्या Jung Yoo Jung Girl became murderer after watching crime film, then killed female teacher Jung Yoo Jung

लड़की ने शौक-शौक में एक महिला का कर दिया मर्डर

लड़की को Crime और Thriller फिल्में बहुत ही ज्यादा पसंद थीं। धीरे-धीरे क्राइम फिल्मों का सुरूर लड़की पर हावी होता गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद उसके ऊपर मर्डर करने का भूत सवार हो गया। इसके बाद उसने जो किया, उसे जेल की हवा खानी पड़ गई।

दरअसल, इस लड़की ने शौक-शौक में एक महिला का मर्डर कर दिया। लड़की का नाम जूंग यो-जूंग (Jung Yoo-Jung) है।

जिसकी उम्र 23 साल है। लड़की को क्राइम फिल्में देख-देखकर उन फिल्मों की तरह Situation में फंसने का शौक सवार था।क्राइम फिल्म देखकर लड़की बन गया कातिल, फिर महिला शिक्षक की कर दी हत्या Jung Yoo Jung Girl became murderer after watching crime film, then killed female teacher Jung Yoo Jung

लड़की के मन में सवार हुआ खूनी बनने का भूत

लड़की ने इतनी अधिक Crime Films देख लीं कि उसे खूनी बनने का मन कर गया।

लड़की के मन में यह जानने की इच्छा हुई कि किसी को जान से मारकर और कातिल बनकर कैसा महसूस होता है।

इसके बाद उसने प्लान बनाना शुरू किया। उसने गूगल पर लाश को ठिकाने लगाने के तरीके ढूंढे और Online अपना शिकार खोजना शुरू कर दिया।

एक ऑनलाइन ट्यूटर वेबसाइट (Online Tutor Website) पर उसने रजिस्टर किया और एक महिला ट्यूटर को खोज निकाला।क्राइम फिल्म देखकर लड़की बन गया कातिल, फिर महिला शिक्षक की कर दी हत्या Jung Yoo Jung Girl became murderer after watching crime film, then killed female teacher Jung Yoo Jung

पुलिस ने भेजा जेल

लड़की ने Website पर दर्शाया कि वह 9वीं में पढ़ने वाली एक बच्ची की मां है। इसके बाद वह स्टूडेंट बनकर महिला के घर पहुंच गई।

मार्केट से उसने एक सेकेंड हैंड यूनिफॉर्म (Hand Uniform) भी खरीदकर पहन लिया था।

अंत में वह महिला टीचर के घर पहुंची और बातों में फंसाकर उसके पेट में चाकू घुसा दिया।

सिर्फ यही नहीं महिला के मरने के बाद जूंग ने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए और उन टुकड़ों को सूटकेस (Suitcase) में भर लिया।

वह महिला के लाश को ठिकाने लगा ही रही थी कि उसे पुलिस ने धर दबोचा।

Share This Article