दुमका में युवती ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: दुमका शहर के दुधानी रोड निवासी कृतिका (Kritika) उर्फ फ्रूटी कुमारी (18) ने मंगलवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। घटना की जानकारी बुधवार सुबह में परिजनों की हुई।

परिजन फांसी के फंदे से लटकी कृतिका के शव को देख स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में परिजन फांसी के फंदे से शव को उतारकर फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज लेकर चले आए।

राजेश कुमार राउत शराब के कारोबारी है

अस्पताल में चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। आत्म हत्या करने के कारण का पता अभी नहीं चला है।

परिजनों से पता चला है कि युवती दो बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी थी। वह इंटरमीडिएट (Intermediate) में पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता राजेश कुमार राउत शराब के कारोबारी है।

परिवार के सभी लोग लगे रोने

उनका दुमका के टीन बाजार में शराब की दुकान (Wine Shop) है। शराब व्यवसायी के साथ-साथ वे एक समाजसेवी भी है। बताया जाता है कि कृतिका अपने बड़े पापा एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवघर गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंगलवार को ही घर लौटी थी। उनके बड़े पापा दुमका शहर के श्रीरामपाड़ा मुहल्ले में रहते है। बड़े पापा का टीन बाजार में पान-मसाले की दुकान है।

कृतिका (Kritika) की फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना से परिवार के सभी लोग अस्पताल परिसर में बिलख-बिलखकर रोने लगे थे।

Share This Article