लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में एक युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली। बता दें कि युवती निशा कुमारी अपने छोटे भाई प्रशांत तुरी के साथ घर में रहती थी। उसके माता-पिता उत्तर प्रदेश के बनारस
में ईंट भट्ठा पर काम करने गए हुए थे। आत्महत्या से पहले वाले दिन निशा ने अपने पिता सहेंद्र तुरी से फोन पर बात करते हुए उन्हें घर आने को कहा। परंतु पिता ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद निशा ने खुदखुशी कर ली।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अगली सुबह भाई नही जब बहन को मृत पाया तो आस-पास के लोगों और पुलिस को इसकी सुचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी है।