Suicide in Love Affair: धनबाद में बीते 18 सितंबर को धनबाद के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र स्थित बोरियो आदिवासी टोला में घर के अंदर पाई गई आदिवासी युवती के शव मामले (Tribal Girl Dead Body Case) का पुलिस ने आज खुलासा किया है। आदिवासी युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किया था, जिसमें उसके प्रेमी की गिरफ्तारी कर ली गई है।
इस संबंध में शनिवार को गोविंदपुर थाना में सिटी SP Ajit Kumar ने बताया कि बीते 18 सितंबर की देर रात करीब 12 बजे दूरभाष पर सूचना मिली थी कि गोबिंदपुर के बोरियो स्थित आदिवासी टोला में एक आदिवासी युवती पावर्ती मुर्मू की लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर मामले में तफ्तीश शुरू की।
मौके से मोबाइल फोन जब्त किया
इस दौरान पुलिस ने मौके से मृतका का दुपट्टा और दो मोबाइल फोन जब्त किया था। मृतका के भाई देवचंद मुर्मू के फर्दबयान पर मामला दर्ज कर जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि युवती का गोविंदपुर के ही एक आदिवासी युवक बनेश्वर मरांडी उर्फ सगेन मरांडी (23) के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसका प्रेमी मुकर गया, जिससे आहत होकर युवती ने देर रात घर मे आत्महत्या (Suicide) कर ली।
उन्होंने बताया कि मामले में प्रेमी बनेश्वर मरांडी उर्फ सगेन मरांडी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है।