नवादा: उत्तर- पूर्व रेलवे के किउल- गया रेल खंड पर नवादा जिले के VIP कॉलोनी के निकट बुधवार को ट्रेन से कटकर मरी युवती की पहचान नवादा नगर के नवीन नगर मोहल्ले के सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री के रूप में हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया
युवती की मौत की सूचना के काफी देर बाद रेलवे पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। पोस्टमार्टम करने के बाद युवती के परिजन ने सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर हंगामा किया। जिसे पुलिस के समझाने – बुझाने के बाद शांत कराया गया ।
परिजन ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी क्रम में घटना घटी। वह प्रतिदिन 8:00 बजे सुबह ट्यूशन पढ़ाने जाती थी। नगर थाने की पुलिस की चुनाव कार्यों के कारण मुफस्सिल के थानेदार लाल बिहारी पासवान ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
उन्होंने कहा कि लावारिस शव होने के कारण हीं पोस्टमार्टम करा दिया गया ।जिसे पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाना था ।यह संजोग की बात है कि परिजन अस्पताल में ही पहुंच गए ।
परिजन ने बताया कि सोशल मीडिया पर बेटी की लाश वायरल होने के कारण ही उसकी पहचान कर पुलिस स्टेशन गई ।जहां बताया गया की शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है ।
परिजन ने आत्महत्या की बात खारिज की है ।उनका कहना है कोई ऐसी बात नहीं थी जिससे उनकी बेटी आत्महत्या कर लेती।