लड़की ने YouTube पर वीडियो देख बच्ची को दिया जन्म, फिर गला दबाकर मार डाला

News Update
3 Min Read

नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से एक दिल दहला वाली घटना सामने आई है। यहां 15 साल की एक लड़की पर अपनी ही नवजात बच्ची (Newborn Baby Girl) की हत्या (Murder) करने का आरोप लगा है।

कथित यौन शोषण (Sexual Exploitation) की शिकार लड़की ने YouTube Video देखने के बाद अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उस नवजात को उसने अपने ही हाथों से मार दिया।

लड़की ने YouTube पर वीडियो देख बच्ची को दिया जन्म, फिर गला दबाकर मार डाला Girl gave birth to a baby girl after watching a video on YouTube, then strangulated her to death

नाबालिग लड़की अपनी Pregnancy को छिपा रही थी

पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की (Minor Girl) अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) को छिपा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी मां से यह कहकर अपनी Pregnancy की बात छिपाई थी कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं। घटना नागपुर के अंबाझरी पुलिस थाने (Ambajhari Police Station) की है। यह घटना विगत दिवस गुरुवार रात को घटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लड़की ने YouTube पर वीडियो देख बच्ची को दिया जन्म, फिर गला दबाकर मार डाला Girl gave birth to a baby girl after watching a video on YouTube, then strangulated her to death

शव को अपने घर के एक बक्से में छिपा दिया

अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की को अपनी Pregnancy की बात छिपाए रखने के लिए होम डिलीवरी (Home Delivery) का Idea आया और उसने YouTube Video देखना शुरू कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि दो मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी।

उसने शव को अपने घर के एक बक्से में छिपा दिया। अधिकारी ने बताया कि जब उसकी मां घर लौटी तो उसने लड़की से उसके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा।

लड़की ने YouTube पर वीडियो देख बच्ची को दिया जन्म, फिर गला दबाकर मार डाला Girl gave birth to a baby girl after watching a video on YouTube, then strangulated her to death

अस्पताल में लड़की की हालात नाजुक बनी हुई है

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा। वहीं अस्पताल में लड़की की हालात नाजुक बनी हुई है।

Share This Article