नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) से एक दिल दहला वाली घटना सामने आई है। यहां 15 साल की एक लड़की पर अपनी ही नवजात बच्ची (Newborn Baby Girl) की हत्या (Murder) करने का आरोप लगा है।
कथित यौन शोषण (Sexual Exploitation) की शिकार लड़की ने YouTube Video देखने के बाद अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उस नवजात को उसने अपने ही हाथों से मार दिया।
नाबालिग लड़की अपनी Pregnancy को छिपा रही थी
पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की (Minor Girl) अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) को छिपा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी मां से यह कहकर अपनी Pregnancy की बात छिपाई थी कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं। घटना नागपुर के अंबाझरी पुलिस थाने (Ambajhari Police Station) की है। यह घटना विगत दिवस गुरुवार रात को घटी है।
शव को अपने घर के एक बक्से में छिपा दिया
अंबाझरी इलाके की रहने वाली लड़की को अपनी Pregnancy की बात छिपाए रखने के लिए होम डिलीवरी (Home Delivery) का Idea आया और उसने YouTube Video देखना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि दो मार्च को उसने अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी।
उसने शव को अपने घर के एक बक्से में छिपा दिया। अधिकारी ने बताया कि जब उसकी मां घर लौटी तो उसने लड़की से उसके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा।
अस्पताल में लड़की की हालात नाजुक बनी हुई है
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद लड़की ने आपबीती अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाया जाएगा। वहीं अस्पताल में लड़की की हालात नाजुक बनी हुई है।