धनबाद में अपहरण कर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : जिले के गोविंदपुर में एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण के बाद दुष्कर्म (Rape) का मामला प्रकाश में आया है।

घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी युवकों की तलाश में छापेमारी (Raid) कर रही है।

पिता को जान से मारने की धमकी

वहीं पीड़िता एवं स्थानीय मुखिया ने बताया कि जंगलपुर इलाके का एक युवक जिसका नाम मोहम्मद मकसूद अंसारी है, तीन युवकों के साथ रात्रि करीब 9:30 बजे पीड़िता के घर के पास पहुंचा और फोन करके धमकी देते हुए उसे बुलाया और नहीं आने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी।

धनबाद में अपहरण कर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज - Girl kidnapped and raped in Dhanbad, case registered

जबरन उठाकर ले गए आरोपी

धमकी के डर से युवती जब घर से बाहर निकली तब जबरन उसे उठाकर चारों जंगलपुर के सुनसान इलाके में ले गए और वहां जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाकी तीनों युवक वहां निगरानी में लगे रहे। घटना के बाद पीड़िता को वहीं छोड़कर सभी फरार हो गए।

गिरते पड़ते किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और अगले सुबह गोविंदपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि पीड़िता का पहले से आरोपी युवक के साथ जान पहचान थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस अब Race हो गई है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फ़िलवक्त आरोपी फरार है।

Share This Article