कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना (Chandwara Police Station) क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ के समीप गुरुवार सुबह एक टेंपो और DJ लोड पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) के बीच हुई टक्कर में टेंपो पर सवार एक युवती की मौत हो गई। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया
जानकारी के अनुसार टेंपू संख्या JH12 K 4782 कोडरमा से बरही की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक DJ लोड पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार लक्ष्मी कुमारी (16) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ममता देवी (32) घायल हो गई, जिसका एक निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है। चंदवारा पुलिस (Chandwara Police) ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।