कोडरमा में दो वाहनों की टक्कर में लड़की की मौत, महिला घायल

ममता देवी (32) घायल हो गई, जिसका एक निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है। चंदवारा पुलिस (Chandwara Police) ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है

News Desk
1 Min Read

कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना (Chandwara Police Station) क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ के समीप गुरुवार सुबह एक टेंपो और DJ लोड पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) के बीच हुई टक्कर में टेंपो पर सवार एक युवती की मौत हो गई। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

कोडरमा में दो वाहनों की टक्कर में लड़की की मौत, महिला घायल- Girl killed, woman injured in collision between two vehicles in Koderma

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया

जानकारी के अनुसार टेंपू संख्या JH12 K 4782 कोडरमा से बरही की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक DJ लोड पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार लक्ष्मी कुमारी (16) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ममता देवी (32) घायल हो गई, जिसका एक निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है। चंदवारा पुलिस (Chandwara Police) ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Share This Article