कचरा चुनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के घर मिली तीन दिनों से लापता लड़की, फिर जो हुआ…

बोकारो जिले के दुगदा थानांतर्गत न्यू बीसीसीएल कॉलोनी में बीते तीन दिनों से लापता एक 15 साल की लड़की शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय के घर में मिली

Digital News
1 Min Read

Missing Girl in Minority Community : बोकारो (Bokaro) जिले के दुगदा थानांतर्गत न्यू BCCL कॉलोनी में बीते तीन दिनों से लापता (Missing) एक 15 साल की लड़की शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के घर में मिली।

इसके बाद दिनभर माहौल तनाव पूर्ण रहा। हालांकि मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाल लिया।

भाजपा व बजरंग दल ने किया सड़क जाम

इस संबंध में मिली जानकारी के साथ नाबालिग की मां ने बीते शुक्रवार को ही दुगदा थाना में अपनी पुत्री के दो दिनों से लापता होने का सनहा दर्ज कराया था।

इस बीच खोजबीन के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं परिवार वालों ने दुगदा स्थित एक कचरा चुनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के घर से किशोरी को बरामद किया।

जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर फैल गई और भाजपा व बजरंग दल समेत आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर दुगदा स्थित विनोद बिहारी महतो चौक के पास धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क को घंटों भर जाम कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद दुगदा पुलिस के द्वारा जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।

Share This Article