मेदिनीनगर: Chainpur Thana (चैनपुर थाना) क्षेत्र की19 वर्षीया लड़की के साथ 24 अक्तूबर की शाम में छेड़छाड़ (Molestation) का प्रयास किया गया।
इस संबंध में पीड़िता ने 26 अक्तूबर की शाम में चांदो गांव निवासी करमुद्दीन अंसारी के खिलाफ चैनपुर थाने में मामला दर्ज (Case registered) कराया गया है।
पुलिस ने आवेदन के आधार पर बताया कि 24 अक्तूबर की शाम में चैनपुर थाने के अवसाने-चांदो रोड में शौच के लिए निकली थी।
इसी क्रम में गांव की ओर बाइक से जा रहे Karamuddin Ansari (करमुद्दीन अंसारी) ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करते हुए जबरन BIKE पर बैठाने का प्रयास किया।
मामले की जा रही है तहकीकात
परंतु शोर मचा देने के कारण आरोपी युवक भागने लगा। आसपास मौजूद लोग शोर सुनकर दौड़ पड़े और आरोपी का पीछा कर दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम करमुद्दीन अंसारी एवं घर चांदो बताया।
संबंधित क्षेत्र में आने का कारण वह नहीं बता सका। इसी बीच मौका पाकर वह भाग निकला। पीड़िता (Victim) ने घर जाकर मामले की जानकारी परिजनों को दी।
बुधवार को परिजनों के साथ चैनपुर थाना पहुंचकर पीड़िता ने प्राथमिकी कराई है। चैनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता (Uday Kumar Gupta) ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।