Loharada Murder Case: लोहरदगा (Lohardaga ) के भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा गांव के मथनी बड़ा तालाब नहर के समीप शुक्रवार को गांव की ही 29 वर्षीय युवती फरहा खातून की हत्या (Murder) कर दी गई।
ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाया। साथ ही शव को Post Mortem के लिए लोहरदगा सदर भेज दिया।
बताया जाता है कि युवती गुरुवार की सुबह आठ बजे बकरियां चराने मथानी बड़ा तालाब गई थी। अपराह्न तीन बजे सभी बकरियां घर वापस आ गईं लेकिन युवती घर नहीं पहुंची। उसके परिजनों ने देर रात तक खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला।
आज सुबह उसके भाई ने मथानी बड़ा तालाब के समीप शॉल से ढका उसका शव देखा और परिजनों का सूचना दी। इसके खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है। हालांकि, मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
इस मामले में Bhandara थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवती की हत्या की गई प्रतीत होती है। क्योंकि, उसके गले और सिर में जख्म के निशान हैं। Forensics जांच और शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होगा।
उन्होंने कहा कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शारदा केरकेट्टा ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश की और ग्रामीणों को जल्द अपराधी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।