जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत मेरिन ड्राइव (Marine Drive) पर टोल ब्रिज के समीप शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक छात्रा की मौत हो गई।
टोल ब्रिज के समीप साइकिल पर सवार छात्रा को ट्रेलर ने धक्का मार दिया था जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
जिसके बाद PCR वाहन से छात्रा को इलाज के लिए तत्काल MGM Hospital पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
छात्रा की पहचान इंडो डेनिश टूल रूम (Indo Danish Tool Room) की छात्रा रजनी टुडू के रूप में हुई है।
रजनी सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती की रहने वाली थी।
ट्रेलर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर, घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रेलर को लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों (Local People) ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस चालक और ट्रेलर को जब्त कर थाना ले गई। पीसीआर वाहन में तैनात ASI अखिलेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि टोल गोलचक्कर के पास एक ट्रेलर ने युवती को रौंद दिया है।
वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए PCR वैन से छात्रा को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर Marine Drive से होते हुए आदित्यपुर की ओर जा रहा था, वहीं युवती साइकिलें से आदित्यपुर की ओर से कदमा की ओर जा रही थी।
गोलचक्कर के पास ही वह ट्रेलर की चपेट में आ गई।