चतरा : झारखंड के चतरा (Chatra) जिले में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय (Kasturba Residential School) की 11वीं की छात्रा की दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
दुष्कर्म और हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
जिले के लावालौंग थाना (Lawalong Police Station) क्षेत्र के पोटम के जंगल से बीते 14 जून को एक छात्रा का एक शव बरामद किया गया था।
शव की दशा देखकर यह आशंका जताई जा रही थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह आशंका सही साबित हुई है।
पत्थर से छात्रा का चेहरा कूच दिया
चतरा के SP राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया SDPO अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई थी।
टीम ने संतोष कुमार नामक जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसकी उम्र 20 वर्ष ही। उसने छात्रा को अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसने छात्रा के दुपट्टा से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। उसने पत्थर से छात्रा का चेहरा भी कूच दिया था।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक छात्रा के कपड़े और चप्पल भी बरामद कर लिए हैं।