इन छात्राओं ने बुर्के में किया कैटवॉक, इसके बाद शुरू हो गया विरोध का बवाल

संगठन का कहना है कि यह बेहद निंदनीय है। बच्चों को शिक्षा के बजाय गलत चीजों में उलझाया जा रहा है। बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं हो सकता

News Aroma Media

Students on Ramp in Burqa: मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजे (Shriram Group of Colleges) में फैशन स्पलैश 2023 के अंतिम दिन बुर्के में रैंप (Ramp in Burqa) पर छात्राओं से कराए गए कैटवॉक पर बहुत लोगों ने इनकी प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर जमीयत उलमा ने कैटवॉक पर नाराजगी जताई।

इन छात्राओं ने बुर्के में किया कैटवॉक, इसके बाद शुरू हो गया विरोध का बवाल - These girl students did catwalk in burqa, after this an uproar of protest started

कानूनी कार्रवाई की मांग उठी

संगठन का कहना है कि यह बेहद निंदनीय है। बच्चों को शिक्षा के बजाय गलत चीजों में उलझाया जा रहा है। बुर्का किसी Fashion Show  का हिस्सा नहीं हो सकता।

इस तरह के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। रविवार देर रात तक कार्यक्रम हुआ। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी और टीवी कलाकार राधिका गौतम (Mandakini and TV actor Radhika Gautam) ने छात्राओं का कैटवॉक और उनके बनाए परिधानों का अवलोकन किया।

इन छात्राओं ने बुर्के में किया कैटवॉक, इसके बाद शुरू हो गया विरोध का बवाल - These girl students did catwalk in burqa, after this an uproar of protest started

13 छात्राओं ने रैंप पर बुर्के में कैटवॉक किया

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) की 13 छात्राओं ने रैंप पर बुर्के में कैटवॉक किया था। सोमवार को जमीयत उलमा के जिला कन्वीनर मौलाना मुकर्रम काजमी ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

उनका कहना है कि बुर्के में कैटवॉक (Catwalk in Burqa) मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला है। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं कराए जाने चाहिए। बुर्का किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं है, बल्कि बुर्का मुसलमानों में पर्दों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इन छात्राओं ने बुर्के में किया कैटवॉक, इसके बाद शुरू हो गया विरोध का बवाल - These girl students did catwalk in burqa, after this an uproar of protest started

बुर्का, फैशन में शामिल हो सकता है

सहारनपुर के देवबंद से पहुंची छात्रा अलीना (Student Alina) ने कहा कि हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि बुर्का फैशन में भी शामिल हो सकता है। सिर्फ नए फैशन के कपड़े पहनना ही जरूरी नहीं है।

पहले छोटे कपड़े तैयार किए जा रहे थे, लेकिन हमने फैशन में बुर्के को शामिल कर रचनात्मकता (Creativity) दिखाई है। हम फैशन डिजाइनिंग की छात्रा हैं और हमारा अनुभव अच्छा रहा है।

इन छात्राओं ने बुर्के में किया कैटवॉक, इसके बाद शुरू हो गया विरोध का बवाल - These girl students did catwalk in burqa, after this an uproar of protest started

रंग ला रही लड़कियों की मेहनत

श्रीराम कॉलेज (Shri Ram College) के ललित कला विभाग के निदेशक डॉ। मनोज धीमान का कहना है कि हिजाब को फैशन से जोड़कर दिखाया गया है। लड़कियां आगे बढ़ रही हैं।

शिक्षा में किसी धर्म (Religion) को नहीं जोड़ा जा सकता। लड़कियों को पढ़ना चाहिए। लड़कियों ने हिजाब को लेकर मेहनत की और अपनी बेहतर प्रस्तुति दी।