भागलपुर: जिले में सुलतानगंज नगर परिषद (Sultanganj Municipal Council) क्षेत्र के मिर्जापुर मध्य विद्यालय (Mirzapur Middle School) में गुरुवार को शिक्षकों द्वारा छात्राओं (Girl Students) से छेड़खानी (Molested) एवं अभ्रद्र व्यवहार (Misbehaved) करने पर अभिभावकों एवं छात्राओं ने स्कूल में जमकर हंगामा (Ruckus) किया।
छात्राओं ने कहा शिक्षक विज्ञान कि पढाई के समय करते हैं गंदी गंदी बातें
इस दौरान हंगामा (Ruckus) कर रहे लोग आरोपी शिक्षक अविनाश कुमार (Teacher Avinash Kumar) को हटाने (Removal) कि मांग करने लगे।
ग्रामीण महिला रुबी देवी और पीड़ित छात्रा की मां बीबी शायरा ने बताया कि स्कूल के शिक्षक अविनाश कुमार द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी (Molested) एवं अभ्रद्र व्यवहार (Misbehaved) किया जाता है।
ऐसे शिक्षक को स्कूल से हटाया जाए। 6ठी कक्षा की छात्रा गीता कुमारी ने बताया कि शिक्षक अविनाश कुमार के द्वारा विज्ञान कि पढाई (Studying Science) के समय गंदी गंदी बातें (Dirty Talk) की जाती है। छात्राओं के साथ छेड़खानी (Molesting) करते रहते हैं। ऐसे शिक्षक को स्कूल से बाहर (Kicked Out) करना चाहिए।
विज्ञान कि पढ़ाई के समय स्तनपान शब्द का प्रयोग करने पर किया गया हंगामा
स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल के शिक्षक अविनाश कुमार द्वारा विज्ञान कि पढ़ाई के समय कक्षा 5 और 6 के छात्राओं (Girl Students) को स्तनपान (Breastfeeding) कि पढ़ाई कराई जा रही थी।
जो स्तनपान (Breastfeeding) शब्द का प्रयोग करने पर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के द्वारा हंगामा किया गया एवं शिक्षक अविनाश कुमार को हटाने कि मांग किया गया।
इसके लिए अधिकारियों को सूचित किया गया है। उधर शिक्षक अविनाश कुमार स्कूल छोड़कर फरार (Fled from the School) हो गये हैं।
शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि कक्षा 6 के बच्चों को विज्ञान पढ़ा (Teaching Science) रहे थे। चेप्टर सजीव (Chapter Living) और निर्जीव (Non-Living) के दौरान कुछ बातें बताई गई।
उस शब्द को समझाने पर बवाल किया गया। छेड़खानी की बात बेबुनियाद है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) रेखा भारती (Rekha Bharti) ने दूरभाष पर बताया कि छात्राओं-अभिवावकों और ग्रामीणों कि मांग को देखते हुए शिक्षक को स्कूल से हटा (Removed from the School) दिया गया है। अनुशंसा (Recommending) कर शिक्षक पर कार्यवाही (Action) की जाएगी।