ब्रा पहनकर बाजार में घूमने निकली लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

News Update
3 Min Read

Girl Walk in the Market Wearing a Bra : सोशल मीडिया पर कब किस तरह का Video Viral हो जाए और उस पर कमेंट शुरू हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं।

हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर से एक Video वायरल हुआ है, जहां एक लड़की छोटे कपड़े पहनकर भीड़-भाड़ वाली जगह पर घूमती दिख रही है।

बताया जा रहा है कि लड़की ने Social Media के लिए भीड़ के बीच ब्रा और शॉर्ट्स (Bra and Shorts) पहनकर वीडियो शूट कराया था। Video के वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई।

लड़की पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर के प्रमुख जगहों से Video बनाकर शेयर कर रही है। इसमें एक चर्चित छप्पन दुकान का भी है। लोग इस Video पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताई आपत्ति

इस मामले पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि महिला संगठन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेगी। इंदौर सांस्कृतिक शहर यहां ऐसे अशोभनीय गतिविधियों की जगह नहीं है।

संविधान ने लोगों को रहने और खाने-पीने की स्वतंत्रता दी है। ऐसी आजादी जो समाज को प्रभावित करती है, वह गलत है।

प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए। समाज को भी ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।
Video के वायरल होने के बाद लड़की का बयान भी सामने आया है। जिसमें वो यह कहती हुई दिख रही है कि मैं मानती हूं कि ये नॉर्मल नहीं हूं।

पर ऐसे कपड़े ज्यादातर लड़कियां पहनती हैं, मैंने कुछ एक्ट्रा नहीं किया है। मैं देखने में ऐसी लगती हूं इसलिए नॉर्मल रीएक्शन का Video मैंने अपलोड कर दिया।

ब्रा पहनकर बाजार में घूमने निकली लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Girl went out for a walk in the market wearing a bra, video went viral on social media

शहर के 10 स्थान में शिकायत

यह Video Viral होते ही इंदौर शहर में हड़कंप मच गया। शहर महिला कांग्रेस और मां अहिल्या मंच ने लड़की के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया।

शहर के दस थानों में उसके खिलाफ शिकायत की गई। मां अहिल्या मंच और महिला कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर को युवती पर कार्रवाई करने को कहा। संगठनों ने कहा कि ये अहिल्या नगरी (Ahilya Nagari) है। संस्कृति खराब करने वाली युवती पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Article