रामगढ़: बड़का चुंबा अमढेलवा निवासी जगदीश भुइयां ने Giddi Police Station में लिखित आवेदन देकर अपनी छोटी पुत्री के लापता (Missing) होने की लिखित सूचना दी है।
जगदीश भुइयां ने गिद्दी थाना में दिए आवेदन में कहा कि उसकी पुत्री शनिवार को मैट्रिक (Matriculation) की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) देने गई थी।
लड़की की खोजबीन की गई
पर वह परीक्षा देने के बाद भी घर वापस नहीं लौटी।
शाम तक लड़की के वापस घर नहीं आने पर आस पड़ोस में लड़की की खोजबीन की गई।
लेकिन उसका अब तक कहीं पता नहीं चल पाया है।
इसका मोबाइल का भी स्विच ऑफ (Switch Off) है।