खूंटी में प्रेमिका ने फंदे पर झूलकर दी थी जान, प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है, मृतका के भाई के बयान पर प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: प्रेमी की बेरुखी से खफा प्रेमिका सुषमा धान (Girlfriend Sushma Dhaan) (25) ने प्रेमी के सामने ही गुरुवार को एक पेड पर फंदा लगाकर जान (Girlfriend Hanged Herself) दे दी थी।

पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है। मृतका के भाई के बयान पर प्रेमी (Lover) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

तोरपा पुलिस ने बताया कि जारियागढ़ थाना क्षेत्र जम्हार डांडटोली की रहनेवाली युवती सुषमा धान तथा लोहाजिमि के 30 वर्षीय विवेक गुड़िया के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। सुषमा रांची में रह कर किसी सिलाई सेंटर में काम करती थी और हमेशा प्रेमी को पॉकेट खर्च देती रहती थी।

सुषमा को लगा कि विवेक का किसी अन्य लड़की के साथ चक्कर चल रहा है। इसी बात को लेकर गुरुवार को दोपहर में सुषमा रांची से बस से तोरपा ब्लॉक गेट के पास उतरी और प्रेमी विवेक (Lover Vivek) को मिलने के लिए बुलाया।

सुषमा आम पेड़ में दुपट्टे के सहारे झूल गयी

ब्लॉक गेट (Block Gate) के पास से ही दोनों एक बाइक पर सवार होकर दियांकेल पंचायत के रामजय बगीचा के पास गए, जहां दोनों के बीच बकझक होने लगी। विवेक को सामने ही मर जाने की बात कहकर सुषमा आम पेड़ में दुपट्टे के सहारे झूल गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, विवेक जब तक बचाने गया तब तक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी। इसके बाद विवेक वहां से भाग गया। देर रात किसी ने देखा कि कोई लड़की फंदे में झूल रही है। उसने तुरंत इसकी सूचना तोरपा थाना की पुलिस को दी।

Share This Article