जमशेदपुर: परसुडीह थाना (Parsudih Police Station) अंतर्गत बारीगोडा में एक बंद कमरे से 6 मार्च को पुजारी सुबोध कुमार तिवारी का शव बरामद किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबोध कुमार तिवारी की हत्या की गई थी। हत्या (The Killing) उसकी प्रेमिका शारदा तिवारी ने ही की थी।
पुजारी ने ले लिए थे शारदा से उसके जेवर और रुपए
शारदा तिवारी से डेढ़ साल पहले से उसका प्रेम संबंध (Love Affair) था। प्रेम संबंध का झांसा देकर पुजारी सुबोध कुमार तिवारी ने शारदा से उसके जेवर (Jewelry) और रुपए ले लिए थे।
जिससे दिनों दिन शारदा की आर्थिक स्थिति (Economic Condition) खराब होती चली जा रही थी। पैसे मांगने पर वह देने से इनकार करता था। इसे लेकर इनके बीच अक्सर झगड़ा होता था।
दोनों ने आपस में मिलने के लिए बारीगोड़ा में एक किराए (Rent) पर मकान ले रखा था, जो सुबोध कुमार सिन्हा नामक व्यक्ति का था। इसी मकान में दोनों आते जाते थे। मोहल्ले वालों को बताते थे कि दोनों दंपत्ति (Couple) हैं।
ऐसे हुई मौत
2 मार्च को दोनों उस मकान में आए दोनों ने शराब पी। शराब पीने के बाद शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाया। इसी बीच झगड़ा हो गया।
पुजारी सुबोध कुमार तिवारी ने झगड़े के दौरान ही जान देने की धमकी दी और शारदा के दुपट्टे का फंदा बनाकर उसे छत की कुंडी से लटका लिया और फांसी के फंदे से लटकने का नाटक करने लगा। इसी दौरान शारदा ने सुबिध को धक्का (Push) दे दिया।
जिससे उसका नियंत्रण (Control) बिगड़ा और पलंग के नीचे फंदे से लटक गया। उसके फंदे से लटकने के बाद शारदा ने दुपट्टे को और खींच दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद घर के बाहर का ताला लगाकर वह फरार हो गई।
सूचना (Information) मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर शारदा को पकड़ा और लंबी पूछताछ के बाद शारदा टूट गई और उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।