प्रेमी के घर पहुंच कर गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया हाई वोल्टेज ड्रामा कि सब रह गए दंग…

एक प्रेमी के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कई सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी

News Aroma Media
3 Min Read

Girlfriend’s Drama at Boyfriend’s House: प्रेमी और प्रेमिका में विवाद (Boyfriend and Girlfriend Dispute) तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन पटना सिटी के बेगमपुर में एक ऐसी घटना हुई जो चर्चा का विषय बन गई।

एक प्रेमी के घर प्रेमिका का High Voltage Drama देखने को मिला। कई सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी। लड़के के घरवाले मान नहीं रहे हैं। वो दहेज की डिमांड कर रहे हैं।

प्रेमी के घर पहुंच कर गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया हाई वोल्टेज ड्रामा कि सब रह गए दंग… - After reaching boyfriend's house, girlfriend did such a high voltage drama that everyone was stunned...

प्रेमी- प्रेमिका की पहचान

मंगलवार को पूजा (20) लड़के के घर पहुंच गई। प्रेमी गणेश कुमार (22) की टी शर्ट पकड़कर खींचकर जबरन अपने घर ले जाने लगी। हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

हंगामा बढ़ने पर मोहल्ले के लोगों ने बिना शुभ मुहूर्त का इंतजार किए ही दोनों की शादी करा दी। मोहल्ले के शिव मंदिर (Shiv Temple) में ही गणेश और पूजा की शादी कराई गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल, मोहल्ले में अक्सर प्रेमिका और प्रेमी (Girlfriend and Boyfriend) के परिजन के बीच कहासुनी होती थी। इससे स्थानीय लोग परेशान हो गए थे। मामला बाइपास थाने इलाके का है।

प्रेमी के घर पहुंच कर गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया हाई वोल्टेज ड्रामा कि सब रह गए दंग… - After reaching boyfriend's house, girlfriend did such a high voltage drama that everyone was stunned...

अफेयर कई सालों से चल रहा था

दोनों के बीच कई सालों से Affair चल रहा था, लेकिन नाबालिग होने की वजह से परिवार राजी नहीं थे। बालिग होने के बाद प्रेमिका शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

लड़के के परिवार वालों ने लड़की से शादी के लिए दहेज (Dowry) में मोटी रकम की मांग की। लड़की के परिवार वालों ने मानने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। इसको लेकर कई बार प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे पर न्याय की गुहार भी लगा चुकी थी।

युवक के पिता का आरोप

इधर, इस मामले को लेकर प्रेमी गणेश कुमार के पिता रविनेश कुमार ने बाइपास थाने में लिखित शिकायत (Written Complaint) दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंगलवार को पूजा कुमारी और उनके परिवार के कुछ सदस्य और अज्ञात लोग हमारे घर में घुस आए।

बेटा गणेश कुमार को जबरदस्ती उठाकर मंदिर में ले गए। पूजा कुमारी के साथ शादी करवा दी। शादी करवाने के बाद सभी लोगों ने जबरदस्ती पूजा कुमारी को हमारे घर पहुंचा दिया।

प्रेमी के घर पहुंच कर गर्लफ्रेंड ने ऐसा किया हाई वोल्टेज ड्रामा कि सब रह गए दंग… - After reaching boyfriend's house, girlfriend did such a high voltage drama that everyone was stunned...

थाने में भी गई थी महिला

इस मामले को लेकर प्रेमिका ने महिला थाने (Women’s Police Station) में भी शिकायत की थी। इसके बावजूद भी बात नहीं बनी। मंगलवार को प्रेमिका अपने प्रेमी के घर फाइनल बात करने पहुंची थी। आसपास के लोगों ने बताया कि अक्सर प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर आती थी।

वो सभी को शादी के लिए मनाती रहती थी। इसके बावजूद भी परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं थे। मंगलवार को हंगामा होने के बाद लोगों ने दोनों की शादी करा दी।

Share This Article